Friday, March 04, 2011

लूट का नया खेल

आज काफी दिनों के बाद लिख रहा हु इस लिए लिखने में काफी परेशानी हो रही है की किया लिखू मै जो लिख रह हु वह कहा तक सही है और न जाने मेरे लिखने के बाद इसका असर कितने लोगो पर पड़ेगा !पर आज जो मुझे जो मालूम हुआ उसे जान कर बिना लिखे भी नहीं रह सकता !आज मै बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के काम सम्बन्धी  एक पेपर लेकर वही काम करने बाले एक कर्मचारी के पास गया था !खैर काम तो हो गया पर उसके बाद बातो के दौरान जो उन्होंने कहा उसे जानकर काफी हैरानी हुई !उनके अनुसार टीचर के बहली में किस तरह से नकली प्रमाणपत्र दिए गए है !और तो और सारे लोग नौकरी कर रहे है !और वेतन भी ले रहे है !ऐसा नहीं है की इसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारी को नहीं है उन्हें भी मालूम है की बिहार के करीब ३५००० हजार टीचर के पास प्रमाणपत्र नकली है कियोकी उन्होंने  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रमाणपत्र का सही जानकारी ले ली है पर सारी जानकारी सरकार को बताने के बदले उनोहेने उस कर्मचारी को बताया और आपना कमाने का जोगर सेट कर लिया ! और जम कर कम रहे है ! टीचर के सैलरी में से उनका हिसा होता है बदले में उनके राज को छिपाना ! बस इसी  तरह से उनका कम चल रहा है! दो लोग खुस बस सरकार के खजाना लूटने  का नया तरीका  है न कमाल!